रांची, अगस्त 14 -- रांची, संवाददाता। रिम्स ने पुरानी एमआरआई मशीन की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रिम्स प्रशासन ने जानकारी दी कि 1.5 टेस्ला की सीमेंस कंपनी की एमआरआई मशीन, जिसे वर्ष 2005 में खरीदी गई थी, उसे ई-वेस्ट के रूप में स्क्रैप में नीलाम किया जाएगा। यह नीलामी जेम पोर्टल के माध्यम से फॉरवर्ड ऑक्शन के तहत की जाएगी। मशीन को जैसी है, वैसी की स्थिति में नीलाम किया जाएगा। इच्छुक एजेंसियों को नीलामी में भाग लेने से पूर्व मशीन का निरीक्षण रिम्स परिसर में करना अनिवार्य होगा। नीलामी का जेम फॉरवर्ड ऑक्शन नंबर 2347444 है। बोली जमा करने की प्रक्रिया 28 अगस्त सुबह 9 बजे से शुरू होकर 29 अगस्त सुबह 10 बजे तक चलेगी। रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि नीलामी के लिए सभी अनुमतियां प्राप्त कर ली गई हैं और प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ की जा...