रांची, मई 25 -- रांची, संवाददाता। रिम्स में मरीज बीमारी ठीक करने पहुंचते हैं। पर, रिम्स में जलजमाव और सीवेज की समस्या का निदान नहीं होने से मरीजों में दूसरी बीमारियों के फैलने का खतरा है। रिम्स के विभिन्न हिस्सों में जलजमाव ने मरीजों, उनके परिजनों, डॉक्टरों और कर्मचारियों के लिए भारी परेशानी खड़ी कर दी है। रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार के लगातार निरीक्षण और निर्देशों के बावजूद पीएचईडी विभाग की ओर से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है, जिससे स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। मेडिसिन वार्ड, ऑर्थोपेडिक और कैदी वार्ड के आसपास जलजमाव और सीवेज का रिसाव है। रिम्स निदेशक के अनुसार, यह स्थिति न केवल असुविधाजनक है, बल्कि इससे विभिन्न बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। बता दें कि इन विभागों के आसपास पानी काफी समय तक जमा रहता है। उसकी निकासी सम...