रांची, अगस्त 25 -- रांची, संवाददाता। रिम्स इमरजेंसी में रविवार की देर रात पीजी चिकित्सकों और पारा मेडिकल छात्रों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट के बाद पारामेडिकल छात्रों ने सोमवार को कुछ देर के लिए कार्य बाधित रखा। पारामेडिकल कर्मियों की हड़ताल पर जाने की सूचना के बाद प्रबंधन और चिकित्सकों ने सुलह कराने की कोशिश की, जिसके बाद पारा मेडिकल कर्मियों ने हड़ताल के फैसले को वापस ले लिया। पारा मेडिकल छात्रों ने जांच कमेटी बनाकर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने मारपीट करने वाले जूनियर चिकित्सक को छह महीने सस्पेंड करने की मांग की है। छात्रों का कहना है वे मंगलवार सुबह निदेशक से बात करेंगे, अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे मंगलवार से ही हड़ताल पर जाएंगे। साथ ही बरियातू थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराएंगे। बता दें कि रविवार को चिकित्सकों ...