रांची, सितम्बर 6 -- रांची, सवांददाता । रिम्स में 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा पर शनिवार को रिम्स के राजकीय नेत्र अधिकोष आई बैंक की ओर से विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें नेत्रदान करने वालों के परिवारों को सम्मानित किया गया। समारोह में स्व. हीरामणि देवी, स्व. कुशल कुमार मुंडा, स्व. मृदुला सिन्हा, स्व. संतोष जैन, स्व. जेनेट हेरेंज, स्व. दीपक टोप्पो, स्व. शारदा वोरा, स्व. राजकुमार प्रसाद, स्व. लिता निर्मल कुजूर और स्व. लोकेश चंद्र शर्मा के परिवार को शॉल, प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। रिम्स में नेत्र विभाग के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने बताया कि रिम्स में एडवांस्ड केराटोप्लास्टी तकनीक से निःशुल्क कॉर्निया प्रत्यारोपण किया जाता है। उन्होंने कहा कि अगर ज्यादा लोग नेत्रदान करेंगे तो राज्य में अंधापन की समस्या काफी क...