जमशेदपुर, जून 9 -- एमजीएम मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी लाइब्रेरी से किताब नहीं मिलने की समस्या से जूझ रहे हैं। जबकि इसी राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स रांची में देर रात तक लाइब्रेरी खुली रहती है और एक बार में कई किताबें पढ़ने को मिल जाती हैं। राज्य का सबसे बड़ा अस्पताल होने के कारण वहां यूजी और पीजी में कुल छात्रों की संख्या एमजीएम से अधिक है। बावजूद इसके वहां लाइब्रेरी में एक बार में छात्रों को कई कई किताबें पढ़ने को मिल जाती हैं। इतना ही नहीं, रीडिंग हॉल काफी बड़ा है और एक बार में सैकड़ों छात्र बैठकर पढ़ाई कर सकते हैं। जबकि एमजीएम अस्पताल राज्य का दूसरा सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज के रूप में जाना जाता है। यहां पीजी की पढ़ाई के लिए भी सीट अन्य चार सरकारी मेडिकल कॉलेजों से अधिक है। बावजूद यहां के छात्रों को पढ़ने के लिए कई किताबें तो दूर एक कि...