रांची, नवम्बर 19 -- रांची, संवाददाता। राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में मॉडल रूरल हेल्थ रिसर्च यूनिट नामकुम और मल्टीडिसिप्लिनरी रिसर्च यूनिट रिम्स ने नेविगेटिंग डेटा यूजिंग स्टेटा विषय पर बुधवार को कार्यशाला की। मौके पर डॉ. स्रितमा दत्ता ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि स्वास्थ्य अनुसंधान में डेटा का सही उपयोग समय की बड़ी जरूरत बन चुका है। मुख्य अतिथि प्रो डॉ शशि बाला सिंह ने डेटा एनालिसिस को आधुनिक शोध की रीढ़ बताते हुए युवाओं को अनुसंधान में अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा डॉ प्रदीप कुमार भट्टाचार्य, डॉ मनोज कुमार, डॉ शिव प्रिये व डॉ लखन मांझी भी मौजूद थे। आईसीएमआर-आरएमआरसी भुवनेश्वर की अतिरिक्त महानिदेशक और आरएमआरसी निदेशक डॉ संगमित्रा पाटी द्वारा भेजे गए संदेश को भी पढ़ा गया। कार्यशाला के संसाधन व्यक्ति डॉ तनवीर रह...