रांची, सितम्बर 9 -- रांची, संवाददाता। रिम्स डेंटल इंस्टीट्यूट में स्मार्ट टेक्नोलॉजी स्मार्टर हैंड्स नेविगेटिंग डिजिटल ऑर्थोडॉन्टिक्स विषय पर खास गेस्ट लेक्चर हुआ। डीजे डेंटल कॉलेज मोदीनगर के डीन (एकेडमिक्स) डॉ. वैभव मिश्रा बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित रहे। यह आयोजन रांची ऑर्थोडॉन्टिक्स स्टडी ग्रुप के सहयोग से किया गया था। वहीं, लेक्चर में थ्री डी प्रिंटर, कैड कैम तकनीक, डिजिटल नैनोपार्टिकल्स और नैनोमटेरियल्स के दंत चिकित्सा में उपयोग पर चर्चा हुई। रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार ने डिजिटल डेंटिस्ट्री को समय की मांग बताया। वहीं, डॉ. शशि बाला और डॉ. एमबी जयप्रकाश ने ऐसे शैक्षणिक कार्यक्रमों को विद्यार्थियों के लिए उपयोगी बताया। कार्यक्रम के संचालन में डॉ. अवनीन्द्र, डॉ. अभय जैन और डॉ. श्रेष्ठा का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...