रांची, जून 10 -- रांची, संवाददाता। रिम्स इन दिनों गंभीर संकट से जूझ रहा है। अस्पताल परिसर में सीवरेज जाम होने से नाले के पानी का जमाव हो गया है। मरीजों का कहना है कि स्थिति भयावह है। पेइंग वार्ड, मेडिसिन, ऑर्थोपेडिक, कैदी वार्ड, सुपर स्पेशएलिटी ब्लॉक और पुरानी बिल्डिंग समेत सभी प्रमुख भवनों के निचले हिस्सों में पानी भर गया है। बदबू से मरीज और डॉक्टर परेशान हैं। मरीजों का कहना है कि यहां स्थिति इतनी खराब हो गई है कि रिम्स में किसी और बीमारी का इलाज कराने आएंगे और डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारी लेकर जाएंगे। जलजमाव व सीवरेज की वजह से मरीजों, उनके परिजनों, डॉक्टरों और कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सीवरेज का पानी जमा होने से जलजमाव से होने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इलाज कराने आए लोगों का कहना है सीवरेज के गंदे पानी से पू...