चतरा, सितम्बर 20 -- लावालौंग प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बक्शी जंगल में गुरूवार को प्रेम प्रसंग को लेकर हुई सनसनीखेज वारदात अब हत्या में बदल गई है। घायल मोहम्मद मंतजिर अंसारी उर्फ़ पिंटू, जिसे गंभीर हालत में पहले चतरा सदर अस्पताल लाया गया था, वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर किया गया, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत रिम्स में हो गई। पुलिस पूछताछ में आरोपी सदर थाना क्षेत्र की सब्बू परवीन ने खुलासा किया कि उसका बालूमाथ थाना क्षेत्र के सासंग गांव के मंतजिर से 2017 से प्रेम संबंध था, और पिछले आठ वर्षों तक वह उसका यौन शोषण करता रहा। सब्बू के अनुसार उसने कई बार विवाह का प्रस्ताव रखा, पर मुंतजिर हर बार इंकार करता रहा। हाल ही में सब्बू की शादी कहीं और तय हुई, तब मुंतजिर ने पुराने अंतरंग फोटो और वीडियो वायरल क...