रांची, जून 10 -- रांची, संवाददाता। कोविड-19 पॉजिटिव 44 वर्षीय एक मरीज की सोमवार को रिम्स में मौत हो गई। झारखंड में इस साल कोविड से यह पहली मौत है। रिम्स ने बताया कि मरीज दो जून को रांची सीआईपी से रिम्स में रेफर किया गया था। पांच जून को जांच की गई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। हालांकि रिम्स प्रबंधन ने कोविड-19 से नहीं, बल्कि उसकी मौत रिफ्रैक्टरी सेप्टिक शॉक से होना बताया है। रिम्स ने बताया कि उसे कई तरह की बीमारी थी। उसकी मौत सर्कुलेटरी फेल्योर मुख्य वजह थी। कोविड से होने वाले सामान्य रेस्पिरेटरी फेल्योर की वजह से मरीज की जान नहीं गई है। अस्पताल ने लोगों को किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा है। हार्टअटैक भी आया था अस्पताल के मुताबिक खाना गले में फंसने के कारण मरीज को दिल का दौरा पड़ा और सांस रुक गई थी। इसके बाद उसे सीपीआर दिया गया औ...