रांची, मई 11 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो रिम्स बनने के बाद पूर्व से वहां कार्यरत चिकित्सक जल्द ही प्रोफेसर के पद पर प्रोन्नत किए जाएंगे। मंत्री परिषद ने पूर्व से कार्यरत राज्य सरकार के चिकित्सकों के लिए पद सृजन की अनुमति प्रदान करते हुए उनकी प्रोन्नति का रास्ता साफ कर दिया है। उक्त चिकित्सकों की प्रोन्नति के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व में प्रोन्नत 34 एसोसिएट प्रोफेसर के साथ ही प्रोफेसर के 16 पद सृजित किए हैं। एसोसिएट प्रोफेसर के 34 पदों में से 16 चिकित्सक रिटायर कर चुके हैं, जबकि 16 कार्यरत हैं। बता दें कि ये सभी वैसे चिकित्सक हैं, जो वर्ष 2002 में राजेंद्र चिकित्सा महाविद्यालय का प्रवर्तन राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के रूप में होने से पूर्व से सरकार द्वारा नियुक्त थे। रिम्स बनने के बाद विभिन्न विभागीय अधिसूचना के माध्यम उन्ह...