रांची, अक्टूबर 9 -- रांची। संवाददाता रिम्स में गुरुवार को शाषी परिषद की बैठक रिटायर्ड जस्टिस अमरेश्वर सहाय की निगरानी में आयोजित की गई। इस दौरान कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा की गई। जीबी में लिए गए निर्णय के अनुसार रिम्स में इलाज के दौरान मौत होने पर रिम्स प्रबंधन की ओर से पांच हजार रुपए का भुगतान किया जाएगा। यह पांच हजार मरने वाले सभी के परिजनों को यूपीआई के माध्यम से उसी वक्त दिया जाएगा। इस योजना पर सालाना 7 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। इसके अलावा रिम्स बड़ी संख्या में मोक्ष वाहन की भी खरीदारी करेगा, फिलहाल पांच मोक्ष वाहन खरीदे जाएंगे। इस मोक्ष वाहन से रांची के बाहर भी शवों को पहुंचाया जाएगा। कार्डधारी मरीजों को नि:शुल्क व समान्य को निर्धारित दरों पर सुविधा का लाभ दिया जाएगा। इंटर्नशिप करने वालों का स्टाइपेंड बढ़ेगा रिम्स शाषी प...