रांची, नवम्बर 7 -- रांची, संवाददाता। 24वें झारखंड पीडिकॉन के तहत इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स रांची की ओर से शुक्रवार को रिम्स के नवजात शिशु रोग विभाग में इंवेसिव वेंटिलेशन पर कार्यशाला हुई। इसमें राज्यभर से 50 शिशु रोग विशेषज्ञ आए। कार्यशाला में शिशुओं एवं नवजातों में सांस से जुड़ी बीमारियों के उपचार में वेंटिलेटर की भूमिका और उसकी तकनीकी उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी गई। एआईआईएमएस कल्याणी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीलाद्रि भुनिया और डॉ. रतन कुमार ने बच्चों में वेंटिलेशन की बारीकियों को समझाया और मशीन के उपयोग का प्रशिक्षण दिया। डॉ. अविनाश, डॉ. के सवीर, डॉ. किरण शंकर दास, एवं डॉ. किशोर गांधी ने नवजातों में नन इंवेसिव वेंटिलेशन के महत्व पर चर्चा की। कार्यशाला का समन्वयन डॉ. परमानंद कंशी ने किया। उद्घाटन डॉ. राजीव मिश्रा, डॉ. पार्थ कुमार ...