रांची, नवम्बर 17 -- रांची, संवाददाता। राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में संचालित वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लैबोरेट्री में अनुबंध के आधार पर दो पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह नियुक्तियां साइंटिस्ट 'बी' और रिसर्च असिस्टेंट के एक-एक पद पर की जाएंगी। नियुक्ति की अवधि एक वर्ष या प्रोजेक्ट की समाप्ति तक होगी। साइंटिस्ट 'बी' पद के लिए योग्यता एमबीबीएस या बीडीएस व रिसर्च असिस्टेंट पद के लिए एमएससी माइक्रोबायोलॉजी या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। आवेदन प्रक्रिया और विस्तृत जानकारी रिम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...