रांची, मई 30 -- रांची, सवाददाता । रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेंद्र बिरुआ, उपाधीक्षक-2 डॉ. राजीव रंजन तथा फिजियोथेरेपी विभाग के इंचार्ज डॉ. विनय प्रभात ने गुरुवार को फिजियोथेरेपी विभाग का निरीक्षण किया। विभागीय चिकित्सक डॉ. राकेश रंजन एवं डॉ. देवेंद्र मुंडा ने जानकारी दी कि विभाग में रोजाना करीब 60 ओपीडी मरीजों तथा आईपीडी में भर्ती मरीजों की फिजियोथेरेपी की जाती है। लेकिन विभाग में पर्याप्त संख्या में मशीनें उपलब्ध नहीं हैं। कुछ मशीनें खराब हैं। इस पर चिकित्सा अधीक्षक ने इसकी सूची शीघ्र पेश करने को कहा। निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि विभाग में बारिश के कारण जल-जमाव की समस्या है और छत की स्थिति जर्जर है। चिकित्सा अधीक्षक ने रिम्स के सहायक अभियंता केके मिश्रा को इस संबंध में शीघ्र सुधार कार्य करने को कहा। साथ ही विभाग में शौचालय एव...