रांची, नवम्बर 20 -- रांची, संवाददाता। राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में पिछले कुछ दिनों से लगातार गाड़ियों की चोरी की घटनाएं हो रही हैं। रिम्स कर्मियों के अनुसार, एक सप्ताह के भीतर चार बाइक चोरी हो चुकी हैं, जिनमें से दो बाइक रिम्स स्टाफ की थीं। रिम्स स्टाफ के अलावा, कुछ दिन पहले ईएनटी विभाग के एक चिकित्सक की कार भी चोरी हो गई थी। प्रबंधन से अनुरोध किया कि पार्किंग स्थल की सुरक्षा बढ़ाई जाए व सतर्क गार्ड लगाए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...