रांची, अगस्त 13 -- रांची, संवाददाता। रिम्स ने केंद्रीय सरकारी औद्योगिक न्यायाधिकरण, धनबाद में अपने और अपने अधिकारियों, कार्मिकों के पक्ष में पैरवी करने के लिए पैनल एडवोकेट पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। जारी सूचना के अनुसार, चयनित अधिवक्ता न केवल न्यायाधिकरण में मामले लड़ेंगे, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर रिम्स को विधिक सलाह और कानूनी राय भी प्रदान करेंगे। इसके लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विधि में स्नातक की डिग्री और अधिवक्ता अधिनियम, 1961 के तहत बार काउंसिल में पंजीकरण होना जरूरी है। इसके अलावा झारखंड राज्य बार काउंसिल में पंजीकरण और झारखंड उच्च न्यायालय या अधीनस्थ न्यायालय के अधिवक्ता संघ के सदस्य होना। रिम्स ने इच्छुक और पात्र अधिवक्ताओं से निर्धारित समयसीमा के भीतर आवेदन करने का आग्रह किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...