रांची, अगस्त 12 -- रांची, सवांददाता। रिम्स निदेशक डॉ. राजकुमार के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र शब्दों के इस्तेमाल से दलित समाज में गुस्सा है। झारखंड प्रदेश गुरु रविदास महासभा ने इसे पूरे समाज का अपमान बताया और आरोपी चंदन कुमार को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार रवि की अगुवाई में महासभा के प्रतिनिधियों ने रांची के एसएसपी और बरियातू थाना प्रभारी से भेंट की। उन्होंने कहा कि डॉ. राजकुमार के खिलाफ गलत शब्दों का इस्तेमाल सिर्फ उनका नहीं, बल्कि पूरे दलित समाज का अपमान है। प्रदेश अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि अगर आरोपी को जल्द नहीं पकड़ा गया तो महासभा सड़क पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेगी। विनायिका अस्पताल प्रबंधन से भी इस मामले में अपना पक्ष बताने को कहा गया। महासभा ने कहा कि अगर अस्पताल चुप रहा तो उसके बाहर हजारों लोग ...