रांची, जुलाई 16 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने बुधवार को फरीदाबाद के अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एआईएमएस) का दौरा किया। इस दौरान एआईएमएस निदेशक व तकनीकी टीम ने अस्पताल की कार्यप्रणाली, संरचना और तकनीकी दक्षता पर प्रेजेंटेशन पेश किया। डॉ अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि इस संस्थान के विश्वस्तरीय मॉडल का अध्ययन कर इसी तर्ज पर रांची में रिम्स 2 का निर्माण होगा। मंत्री ने बताया कि रिम्स 2 एशिया का सबसे बड़ा और सबसे अत्याधुनिक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल होगा। यह झारखंड को चिकित्सा, शिक्षा और शोध के क्षेत्र में राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अग्रणी बनाएगा। स्वास्थ्य मंत्री के साथ स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा र...