रांची, मई 19 -- रांची, संवाददाता। 2019 बैच के एमबीबीएस के छात्र डॉ अभिषेक माइकल खलखो की असामयिक मृत्यु के बाद रिम्स में शोक के बादल छा गए। रिम्सओनियन हॉल में सोमवार को छात्रों, फैकल्टी और प्रबंधन ने अभिषेक की दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना की और पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी। रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार, डीन डॉ शशि बाला सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हीरेंद्र बिरुआ, डीन डॉ शिव प्रिये, उपाधीक्षक-2 डॉ राजीव रंजन और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ और कनीय चिकित्सकों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...