रांची, जनवरी 2 -- रांची, संवाददाता। रिम्स में इस साल कई नए बदलाव होंगे। रिम्स को सुपर स्पेशियलिटी, शैक्षणिक उत्कृष्टता और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवा का केंद्र बनाने की दिशा में निर्णायक कदम उठाए जा रहे हैं। रिम्स ऑडिटोरियम में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में निदेशक डॉ. राजकुमार ने सभी फैकल्टी सदस्यों की मौजूदगी में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रिम्स के 80 वर्षों के इतिहास में पहली बार संस्थान के तीनों कैंपस को एक साझा विजन और स्पष्ट अलाइनमेंट के तहत आगे बढ़ाने की ठोस पहल की गई है। विजन-2026 के तहत संस्थान के शैक्षणिक और चिकित्सकीय विस्तार पर विशेष फोकस किया जाएगा। इसके तहत फैकल्टी नियुक्ति की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाएगी। एमबीबीएस सीटों की संख्या 250 तक बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। डीएम कार्डियोलॉजी और डीएनबी पाठ्यक्रम शुरू...