रांची, अगस्त 7 -- रांची, संवाददाता। रिम्स के मामले में झारखंड हाईकोर्ट में अब शुक्रवार को सुनवाई होगी। गुरुवार को रिम्स की ओर से शपथपत्र दाखिल करने के लिए समय देने का आग्रह किया गया। इस पर चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने शुक्रवार को सुनवाई निर्धारित की। हाईकोर्ट ने रिम्स निदेशक को यह बताने को कहा है कि योगदान देने के बाद से सरकार से कितना फंड मिला और राशि से किन-किन उपकरणों और मशीनों की खरीद की गयी और कितनी राशि वापस की गयी। एनपीए लेने वाले जिन डॉक्टरों की उपस्थिति कम है, उन पर कार्रवाई कर कोर्ट को अवगत कराने का निर्देश भी अदालत ने दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...