रांची, सितम्बर 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। रिम्स के बायोमेडिकल वेस्ट को सामान्य कचरे में मिलाने के मामले की सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी। रिम्स ने इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए सोमवार को हाईकोर्ट से समय देने का आग्रह किया। आग्रह को स्वीकार करते हुए चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने एक सप्ताह का समय दिया। झारखंड ह्यूमन राइट कॉन्फ्रेंस का अस्पतालों से निकलने वाले कचरे के निष्पादन से जुड़े मामले की सुनवाई के दौरान रिम्स के मामले में भी हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था और रिम्स को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...