रांची, मई 7 -- झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को पद से हटाने का आदेश राज्य सरकार ने वापस ले लिया है। इससे पहले मंगलवार को महाधिवक्ता राजीव रंजन ने हाईकोर्ट को बताया था कि सरकार निदेशक को हटाने का आदेश वापस लेगी। इसके बाद जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने महाधिवक्ता की इस बात को रिकॉर्ड में लेते हुए याचिका निष्पादित कर दी। बता दें कि निदेशक डॉ राजकुमार को रिम्स शासी निकाय के अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने 17 अप्रैल को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया था। इसके खिलाफ डॉ राजकुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें कहा था कि उन्हें पद से हटाने के लिए नियमों का पालन नहीं किया गया। बिना उनका पक्ष सुने ही पद से हटा दिया गया। इसे नेचुरल जस्टिस का उल्लंघन बताया था। इसके बाद हाईकोर्ट ने निदेशक को हटाने के आद...