रांची, नवम्बर 22 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। सदर थाना क्षेत्र के बैंक कॉलोनी निवासी आकाश सिंह को चार-पांच युवकों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। मारपीट की घटना पिछले दिन उस समय हुई, जब वह किसी काम से रिम्स की ओर जा रहा था। इसी क्रम में रिक्की शुभम और उसके दोस्तों ने सूचक को पकड़ लिया व जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह जख्मी हो गया। इससे पूर्व आकाश के साथ रिक्की ने कोकर-रिम्स मोड के पास चाय की दुकान पर मामूली मसले को लेकर मारपीट की थी। हाथ में पड़े स्टील के कड़ा से किए गए प्रहार से आकाश का उस समय सिर फूट गया था। इस मामले में पूर्व में हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज है। इसके बाद नामजद ने दूसरी बार सूचक पर हमला किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...