रांची, जुलाई 12 -- रांची, सवाददाता । रिम्स को एचआईवी जांच लैब को नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लेबोरेट्रीज ने अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरने के लिए मान्यता प्रदान किया है। इससे मरीजों को विश्वसनीय और बेहतर जांच सुविधाएं मिलेंगी। एचआईवी जैसी गंभीर बीमारी की समय पर और सही जांच इलाज की दिशा में अहम भूमिका निभाती है। इस लैब की मान्यता से राज्य के हजारों मरीजों को लाभ मिलेगा। प्रयोगशाला मेडिकल जांच के क्षेत्र में सटीकता, विश्वसनीयता और उच्च गुणवत्ता से कार्य कर रही है। इस मान्यता के साथ रिम्स की लैब देश की चुनिंदा और मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं की सूची में शामिल हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...