रांची, मई 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। बरियातू थाना क्षेत्र के मैत्री मार्ग में रहने वाले व पेशे से चालक पिता-पुत्र से उषा बाखला नाम की महिला ने 12 लाख रुपये की ठगी कर ली। ठगी करने वाली उषा बाखला ने स्वयं को रिम्स का चिकित्सक बताया था। मामले में मुन्ना यादव की लिखित शिकायत पर उषा बाखला के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़ित ने बताया कि वह स्वयं ऑटो चलाते हैं और दो पुत्र ओला कार चलाते हैं। आरोपी उषा बाखला से उसके पुत्र संदीप का परिचय कार बुकिंग के क्रम में हुई थी। संदीप ने मुन्ना को उषा बाखला के संबंध में जानकारी दी। बातचीत के क्रम में दोनों बेटों को रिम्स में चालक के पद पर बहाल करने का झांसा दिया और इसके लिए 30 लाख रुपये खर्च की जानकारी दी। सूचक ने पुश्तैनी जमीन को बंधक रखकर छह लाख रुपये व दोस्ताना ऋण के तौर पर पांच लाख समेत कुल 12 लाख रुप...