रांची, सितम्बर 12 -- रांची, संवाददाता। रिम्स कर्मचारियों को ईसीएचएस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। रिम्स की ओर से स्पष्ट किया गया कि इस योजना का लाभ केवल पूर्व सैनिकों, पेंशनभोगियों और उनके आश्रितों को ही मिलेगा। अब वे रिम्स में भी उपचार की सुविधा ले सकेंगे, क्योंकि रिम्स को ईसीएचएस पैनल में शामिल कर लिया गया है। बता दें कि रिम्स प्रबंधन और भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के बीच 1 सितंबर को एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया था। प्रारंभिक जानकारी में यह बताया गया था कि रिम्स कर्मचारियों को इस योजना का लाभ मिलेगा। हालांकि, शुक्रवार को रिम्स ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि यह जानकारी त्रुटिवश साझा की गई थी। गौरतलब है कि 1 सितंबर को हुए एमओयू साइनिंग कार्यक्रम में ईसीएचएस के क्षेत्रीय निदेशक एवं ज्वाइंट डायरेक्टर (मेडिकल) ...