रांची, नवम्बर 24 -- रांची, संवाददाता। रिम्स के इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर में गंभीर मरीजों को अब वेंटिलेटर की समस्या से निजात मिलने वाली है। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने पोर्टेबल वेंटिलेटर और मल्टीपारा मॉनिटर की खरीदारी की तैयारी कर ली है। लंबे समय से मरीजों की बढ़ती संख्या और उपकरणों की कमी के चलते कई बार गंभीर मरीजों को फौरन वेंटिलेशन सपोर्ट नहीं मिल पाता है। ऐसी स्थिति में मरीजों को निजी अस्पतालों में इलाज के लिए विवश होना पड़ता है। लेकिन रिम्स प्रबंधन अब इसके स्थायी समाधान पर काम शुरू कर चुका है। कहीं भी तुरंत उपयोग में आएंगी मशीनें इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर के लिए पहले चरण में आधुनिक पोर्टेबल वेंटिलेटर खरीदे जाएंगे। ये मशीनें कहीं भी तुरंत उपयोग में आ सकेंगी। इससे उन मरीजों को काफी मदद मिलेगी, जिन्हें अस्पताल में भर्ती या वार्ड शिफ्टिंग ...