रांची, जनवरी 27 -- रांची। रिम्स में छात्रों और बाहरी लोगों के बीच मारपीट की घटना के बाद रिम्स प्रबंधन ने सरस्वती पूजा पर रोक लगा दी थी। इसका रिम्स के छात्रों, जेडीए सहित भाजपा के बड़े नेताओं ने विरोध किया था। भारी विरोध को देखते हुए प्रबंधन ने रिम्स में सरस्वती पूजा पर रोक को वापस ले लिया। इस पर रिम्स जेडीए ने स्वास्थ्य मंत्री का आभार व्यक्त किया है। बता दें कि बाबूलाल मरांडी ने सांप्रदायिक विचारधारा और धार्मिक विभाजन को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...