रांची, दिसम्बर 5 -- रांची, संवाददाता। रिम्स परिसर से अवैध कब्जा को मुक्त कराने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया है। इसको लेकर रिम्स प्रबंधन और पुलिस बल की टीम अतिक्रमण वाले क्षेत्र में घूम-घूम कर नोटिस चिपका रही है। साथ ही खुद से अतिक्रमण हटाने और नहीं हटाने पर बलपूर्वक हटाए जाने की अनाउंसमेंट कर रही है। रिम्स प्रबंधन की टीम के साथ पुलिस बल और अंचल कार्यालय के कर्मी ने शुक्रवार को रिम्स परिसर, डीआईजी ग्राउंड और डॉक्टर्स कॉलोनी के करीब 145 से अधिक अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया है। कुल 170 नोटिस दो दिनों में दिए गए हैं। शनिवार तक सभी को खुद से खाली करने को कहा गया है, अन्यथा पुलिसकर्मियों के दल के साथ जबरन हटाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...