अयोध्या, अक्टूबर 8 -- बाबाबाजार,संवाददाता। बाबा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम करौंदी मजरे सैदपुर में सोमवार को दोपहर हुआ हादसा पूरे इलाके को झकझोर गया। घर में ग्यारहवीं शरीफ के कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं। लेकिन कुछ ही घंटों में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। तीन वर्षीय अख्तर रजा की रिमोट लॉकिंग सिस्टम वाली टीयूवी वाहन में दम घुटने से मौत हो गई। वहीं उसकी पांच वर्षीय बहन माही अस्पताल में भर्ती है। ग्राम करौंदी मजरे सैदपुर निवासी नफीस का परिवार सुबह से ही ग्यारहवीं शरीफ पर्व की तैयारियों में व्यस्त था। इसी दौरान उनका बेटा अख्तर और बेटी माही खेलते-खेलते घर के बाहर खड़ी टीयूवी गाड़ी में जा बैठे। कुछ ही देर में गाड़ी रिमोट लॉकिंग सिस्टम से लॉक हो गई और दोनों बच्चे अंदर फंस गए। कार्यक्रम के दौरान जब दोनों बच्चे कहीं नजर नहीं आए तो परिज...