नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- कांग्रेस पार्टी ने नितिन नबीन को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर भाजपा पर तंज कसा है। कांग्रेस ने कहा है कि नितिन नबीन को भले ही कार्यकारी अध्यक्ष का पद दिया गया हो, लेकिन रिमोट कंट्रोल गृह मंत्री अमित शाह के हाथ में ही होगा। सोमवार को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक बयान में कहा कि भाजपा के लिए 'कार्यकारी अध्यक्ष' एक कोड वर्ड है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी पवन खेड़ा ने एक बयान में कहा, "बिना चुनाव के एक अध्यक्ष बनाया गया है और उसे वर्किंग प्रेसिडेंट का नाम दिया है। वर्किंग प्रेसिडेंट भाजपा में एक कोडवर्ड है, जिसका मतलब है कि जो नॉन वर्किंग गृह मंत्री है, वो गृह मंत्रालय चलाने के बजाय भाजपा को चलाता वही है। तो रिमोट कंट्रोल अमित शाह के हाथों में ही रहेगा, जैसा कि पिछले कुछ सालों से भी रहा ह...