नई दिल्ली, फरवरी 26 -- रिवोल्ट मोटर्स ने अपने पोर्टफोलियो में एक नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल RV BlazeX को जोड़ा है। ये स्मार्ट और हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है, जिसे मॉडर्न यात्रियों की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 114,990 रुपए तय की है। इस मोटरसाइकिल पर 3 साल या 45,000Km की वारंटी भी दे रही है। इससे इसकी लॉन्ग टर्म रिलेबिलिटी सुनिश्चित होती है। इस बाइक को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप पर आज से बुक किया जा सकता है। इसकी डिलीवरी मार्च 2025 के पहले सप्ताह में शुरू होगी। RV BlazeX में 4kW की पीक मोटर लगी है, जो 85Kmph की टॉप स्पीड और 150Km तक की रेंज प्रदान करती है। इसमें एक रिमूवेबल 3.24 kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है, जो IP67-सर्टिफाइट भी है। ये डुअल चार्जिंग कैपेबिलिटीज ऑफर करती है। फास्ट-च...