सोनभद्र, जून 9 -- अनपरा,संवाददाता। गदनाको निधि कप 2025 सीजन-5 नाइट कैनवास क्रिकेट प्रतियोगिता में रिमानफॉक्स टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पीसीसी जयंत को 7 रन से हराकर चैम्पियनशिप शील्ड पर कब्जा जमा लिया है। रोमांच से भरपूर मुकाबले में मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ,अनपरा नगर पंचायत के चेयरमैन विश्राम प्रसाद बैसवार एवं ऊर्जांचल जनकल्याण समिति के अध्यक्ष आर डी सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद मैच की टॉस कराकर शुरूआत करायी। फाइनल मैच रिमानफॉक्स एवं पीसीसी जयंत के बीच खेला गया। रिमानफॉक्स की टीम ने निर्धारित 12 ओवर के मैच में 6 विकेट खोकर 86 रन बनाये । जबाब में खेलने उतरी पीसीसी जयंत ने निर्धारित ओवर में 3 विकेट खोकर 79 रन ही बना पाई। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने दोनों टीमों की सराहना की। विजेता टीम को 61 ह...