सहारनपुर, मई 5 -- सहारनपुर देहरादून रोड स्थित रिमाउंट डिपो के सैन्य क्षेत्र में गुलदार होने की जानकारी मिलने के बाद दहशत फैल गई है। रिमाउंट डिपो में सेना के जवानों से जुड़ परिवार भी रहते हैं। कई जगहों पर गुलदार के पंजों के निशान मिले हैं। गुलदार ने एक किसान पर हमला कर दिया। रिमाउंट डिपो प्रशासन व वन विभाग की ओर से गुलदार को पकड़ने को टीमें लगाई गई है। इसके साथ ही वन विभाग ने भी गुलदार को तलाश कर पकड़ने की कवायद शुरू कर दी है। रात्रि में कई टीमें रिमाउंट डिपो के क्षेत्रों में कांबिंग में लगी रही। थाना जनकपुरी क्षेत्र में देहरादून रोड पर रिमाउंट डिपो है, जहां पर घोड़ों को ट्रेनिंग दी जाती है। रिमाउंट डिपो का बहुत बड़ा क्षेत्र है, जिसमें जंगल भी हैं। कई बार रिमाउंट डिपो में दुर्लभ पक्षी और पशु देखे गए हैं। रिमाउंट डिपो में बड़ी संख्या मोर और...