छपरा, अप्रैल 19 -- जिला योजना पदाधिकारी को कार्रवाई करने का दिया निर्देश रिमांड होम में रह रहे बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान देने पर भी बल छपरा, नगर प्रतिनिधि। समाज कल्याण विभाग के स्तर पर सारण जिले में संचालित बाल पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक संस्थान का निरीक्षण शनिवार को जिला पदाधिकारी ने किया। निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षण गृह के जीर्णोद्धार कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने जिला योजना पदाधिकारी को जीर्णोद्धार कार्य की गुणवत्ता की गहन जांच करने को कहा। साथ ही अग्रेत्तर कार्रवाई के लिये प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश दिया। डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को बाल पर्यवेक्षण गृह में रह रहे बच्चों की पढ़ाई तथा स्किल के विकास हेतु सामान्य ज्ञान की जानकारी के साथ साथ उनकी रुचि के अनुसार विभिन्न प्रकार ...