जमशेदपुर, फरवरी 15 -- रिमांड होम की समस्या सुलझने वाली है। इसका दायित्व पांच कर्मचारी संभालने वाले हैं। ये सभी परीक्षा पास कर चुके हैं। इन्हें जल्द ही उपायुक्त नियुक्ति पत्र सौंपेंगे और फिर ये अपना कार्यभार संभाल लेंगे। ये सभी अनुबंध कर्मी हैं। जिलास्तर से ही इनकी नियुक्ति की गई है। जो कर्मचारी बहाल हुए हैं, उनमें वार्डन या गृहपति, काउंसलर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि शामिल हैं। इससे पूर्व यहां स्थायी कर्मचारी नहीं थे। इसके कारण वहां पर हमेशा कुछ न कुछ समस्या होती रहती थी। भीतर अनुशासनहीनता इतनी बढ़ गई थी कि बार-बार घटनाएं हो रही थीं। समस्या अधिक बढ़ने पर दो-तीन उपद्रवी किशारों को वहां से दूसरे जिले के पर्यवेक्षण गृह में भेजना पड़ा। समस्या यह भी हो रही है कि कुछ किशोर 18 साल से कम उम्र में आते हैं, परंतु बाद में उनकी उम्र 18 साल या अधिक हो जाती ह...