संभल, मई 19 -- जुनावई क्षेत्र के दवथरा हिमंचल निवासी भाजपा नेता हत्याकांड में आरोपी धर्मवीर सिंह उर्फ धम्मा ने बदायूं कोर्ट में चोरी के मामले में 12 मई को सरेंडर कर दिया है। एससीएसटी एक्ट के दो अन्य मामलों में धम्मा को पूछताछ के लिए न्यायालय अपर जिला वं सत्र न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट के न्यायालय में रिमांड लिया है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा। इससे पूर्व पुलिस जेल में आरोपी के बयान दर्ज करेगी। दवथरा हिमंचल निवासी भाजपा नेता गुलफाम सिंह की 10 मार्च को पेट में जहरीला इंजेक्शन घोंपकर हत्या कर दी गई थी। ब्लॉक प्रमुख रवि यादव, उनके पिता महेश यादव समेत छह आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। विवेचना के दौरान धर्मवीर उर्फ धम्मा निवासी मैंढ़ोली और नेमपाल निवासी ढंढवाला के नाम प्रकाश में आए। गिरफ्तारी नहीं हो...