बांदा, जुलाई 17 -- बांदा। संवाददाता अतर्रा पुलिस ने 17 जून को तीन आरोपितों को चोरी के मामले के साथ पकड़ा था, जिन्हें जेल भेजा गया था। चोरी किए गए दो ई-रिक्शा, सात बैट्री (ई-रिक्शा की), ई-रिक्शा की एक मोटर व 38900 रुपये बरामद हुए थे। प्रकरण में न्यायालय से आरोपितों का रिमांड मिला। आरोपितों की निशानदेही पर चोरी का एक ई-रिक्शा बरामद किया। आरोपितों बिसंडा के पिस्टा निवासी अखिलेश सिंह पुत्र राम सिंह, रिंकू सिंह पुत्र पृथ्वीपाल सिंह और राकेश सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सिंह को जेल में दाखिल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...