बुलंदशहर, जून 18 -- जेवर बस स्टैंड पर गत 30 अप्रैल को किराना व्यापारी सुरेश को गोली मारकर घायल करने के आरोपी मेहुल उर्फ मोंटी को मंगलवार को पुलिस ने रिमांड पर लेकर वारदात में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद कर लिया। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया आरोपी मेहुल उर्फ मोंटी निवासी गांव कोट, गौतमबुद्धनगर ने वारदात के बाद फरारी काटी थी। मंगलवार को पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की, जिसके बाद जोली गांव स्थित सरकारी स्कूल के पीछे झाड़ियों में छिपाई गई पिस्टल को बरामद किया गया। यह पिस्टल ईंटों के नीचे दबाकर रखी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...