रामपुर, अगस्त 15 -- शाहबाद। 10 जुलाई को बरखेड़ा गांव के संयुक्त परिवार के मकान में लाखों रुपए की लूटपाट करने के पांचवें आरोपी को पुलिस ने कोर्ट से रिमांड पर लिया। उसने पहली अगस्त को कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। उसकी निशानदेही से पुलिस ने लूटपाट का माल बरामद होने का दावा किया है। साथ ही उससे अज्ञात आठवें आरोपी के नाम का भी खुलासा हुआ है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे वापस जेल में दाखिल करा दिया। बरखेड़ा गांव में बाहरी छोर पर बने महेंद्र, अनिल और मनोज तीन भाइयों के संयुक्त परिवार वाले मकान में कथित तौर पर बीस लाख रुपए की डकैती को अंजाम दिया था। इसका खुलासा पुलिस ने पिछले दिनों कर दिया था। आठ बदमाशों के नाम सामने आए थे। इनमें सात बदमाश दिन में एक ही फैक्ट्री में सिलाई का काम करते थे और रात को वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने 23 जुलाई को चार आर...