नवादा, फरवरी 7 -- नवादा/सिरदला, हिप्र/एसं नवादा की सिरदला पुलिस ने कथित रूप से करोड़ों के गबन के आरोपित नसीम ब्रदर्स को रिमांड पर लिया है। बुधवार की शाम नवादा कोर्ट ने तीनों भाइयों को 48 घंटे की रिमांड पर पुलिस को सौंपा। देर रात सिरदला पुलिस तीनों भाइयों को लेकर थाना पहुंची। रात में पुलिस ने तीनों से अलग-अलग पूछताछ की। तीनों को रिमांड पर लिये जाने की खबर गुरुवार की सुबह तेजी से पूरे इलाके में फैल गयी और बड़ी संख्या में धोखाधड़ी की शिकार सिरदला व गोविन्दपुर इलाके की महिला व पुरूषों की भीड़ थाने के आगे जुट गयी। सिरदला पुलिस गेट के आगे मुस्तैद रही, ताकि भीड़ थाने के भीतर प्रवेश न कर सके। इस बीच भीड़ द्वारा नारेबाजी करने पर पुलिस ने उन्हें समझाया व शांत कराया। इस दौरान पुलिस तीनों भाइयों को लेकर उनके गांव शेरपुर गयी। बताया जाता है कि उनकी निश...