गुड़गांव, मार्च 5 -- गुरुग्राम। डीएलएफ फेज-1 में रिमांड पर चल रहे आरोपी के परिजनों द्वारा एसटीएफ कार्यालय में हंगामा करने व सरकारी काम में बाधा डालने का मामला सामने आया है। एसटीएफ के सिपाही की शिकायत पर पुलिस ने डीएलएफ फेज-एक थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) यूनिट के सिपाही दीपक ने बताया कि सोमवार को सांय डयूटी पर तैनात था। फरीदाबाद में दर्ज एक मामले में दिल्ली के गोयला डेयरी निवासी नितिन नरुला उर्फ अप्पू पुलिस रिमांड पर है। सांय करीब सात बजे नितिन नरुला की पत्नी शालू व भाई जतिन नरुला एसटीएफ ऑफिस आया और शोर मचाने लगे। उन्होंने डयूटी में बाधा डालते हुए सिपाही दीपक के साथ अभद्रता की। दीपक ने उन्हें शोर मचाने से मना किया तो उन्होंने ऑफिस के एक कमरे में पत्थर मारकर शीशा तोड दिया और हंगामा करने लगे। दीपक क...