मुजफ्फर नगर, अप्रैल 22 -- मोबाइल टॉवरों से चोरी करने वाले वांछित चल रहे दो चोरों का पुलिस ने रिमांड लिया। जिसमे पुलिस ने लाखों कीमत का सामान भी चोरी किया। रिमांड पर लाए गए दोनों चोरों ने चोरी करने के बाद कोर्ट में सिरेंडर कर जेल चले गए थे। चोर आसपास क्षेत्र से मोबाइल टॉवरों से सामान चोरी करते थे। कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि 23 जनवरी को अज्ञात चोरों ने इंण्डस भारती लिमिटेड कंपनी के मोबाइल टावरों से लाखों कीमत का आरआरयू चोरी कर लिया था। केस दर्ज के बाद पुलिस ने तीन दिन बाद चार चोरों को पकड लिया था, जिनसे लाखों कीमत का सामान भी बरामद किया था।पूछताछ के बाद दो चोरों के नाम प्रकाश में आए थे जो वांछित चल रहे थे। पुलिस की लगातार दबिश के चलते वांछित चल रहे दोनों चोरों ने कोर्ट में सिरेंडर कर जेल चले गए थे। मंगलवार को पुलिस ने केस में वां...