पटना, मई 4 -- पेपर लीक कांडों के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की सीबीआई रिमांड की अवधि रविवार को पूरी हो गई। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में फिर जेल भेज दिया गया है। विशेष न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को सीबीआई को संजीव मुखिया की चार दिनों की रिमांड की अनुमति मिली थी। इसके बाद से ही उससे लगातार पूछताछ जारी थी। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में संजीव मुखिया ने पेपर लीक नेटवर्क को लेकर कुछ अहम जानकारियां दी हैं। सीबीआई ने उससे नेटवर्क में लोगों को जोड़ने और उनको किए जाने वाले भुगतान के तरीके से संबंधित जानकारी ली है। इसके साथ ही अब तक कितने परीक्षार्थियों को सेटिंग कर पास कराया, इससे संबंधित भी पूछताछ की। पूछताछ के आधार पर सीबीआई नीट मामले में दर्ज एफआईआर की जांच आगे बढ़ाएगी। मालूम हो कि सीबीआई से पहले बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने भी द...