अररिया, जुलाई 13 -- फारबिसगंज,एक संवाददाता। सावन माह की शुरुआत के साथ ही अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शनिवार से दो दिवसीय रिमझिम सावन मेला सह उधोग मेला का भव्य आयोजन स्थानीय श्री मारवाडी अतिथि सदन परिसर में शुरू हुआ। मौके पर महिलाओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित महिलाओं का मनमोह लिया। इस दो दिवसीय रिमझिम सावन मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि व नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, पूर्व उप मुख्य पार्षद गुंजन सिंह संस्था की पूर्व शाखाध्यक्ष सुधा अग्रवाल एवं वर्तमान अध्यक्ष अनीता अग्रवाल,सचिव अंजू गोयल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व फीता काटकर किया। अतिथियों ने समिति की इस पहल की सराहना करते हुए इसे महिला उद्यमिता को मजबूती देने की दि...