हापुड़, अगस्त 14 -- हापुड़ का मौसम बुधवार की देर रात अचानक बदल गया। आसमान में बादल छाने के साथ रातभर रिमझिम बारिश होती रही। गुरूवार की सुबह भी बारिश की दौर जारी रहा। ऐसे में मौसम सुहाना होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। अधिकतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। हापुड़ में बुधवार को मौसम साफ हो गया था। दोपहर के समय तल्ख धूप खिल गई थी। ऐसे में लोगों को तेज धूप में झुलसाने वाली गर्र्मी और छांव में उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। लेकिन बुधवार की रात मौसम ने करवट बदल ली और आसमान में बादल छा गए। रातभर रूक-रूककर बारिश होती रहीं। कभी तेज तो कभी रिमझिम फुहार गिरी। गुरूवार की सुबह भी बारिश का दौर जारी रहा। ऐसे में मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली। दोपहर के समय बाजारों में भी रौनक देखने को मिली। हालांकि सड़कों पर कीचड़ पसरने से...