प्रयागराज, जुलाई 11 -- प्रयागराज। भगवान भोलेनाथ के प्रिय मास सावन का श्रीगणेश शुक्रवार को हो गया। मनकामेश्वर, दशाश्वमेध, कोटेश्वर महादेव व सोमेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भोर की मंगलाआरती के बाद भगवान का दर्शन करने के लिए सुबह पांच बजे कपाट खोले गए। घंटा घड़ियाल की गूंज और बोल बम के जयकारों के बीच भगवान के पूजन-अर्चन व अभिषेक का सिलसिला शुरू हुआ। दस बजे के बाद आसमान में काली घटा छा गई और रिमझिम बारिश होना शुरू हुई तो शिवालयों में भी भक्तों का उत्साह दिखाई देने लगा। कतार में लगे भक्त भीगते हुए भगवान का दर्शन करने से पीछे नहीं हटे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...