देवरिया, अगस्त 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। रविवार को पूरे दिन रूक- रूक कर हुई रिमझिम बारिश ने शहर के कई सड़कों की सूरत बिगाड़ी दी। बारिश के पानी के साथ कच्ची सड़के जहां कीचड़ से सन गईं। वहीं शहर की कई सड़क नाले के सिल्ट से सराबोर हो गईं। सिल्ट के सड़क पर फैलने से लोगों को गंदगी के बीच आना- जाना मुश्किल हो गया। शनिवार की शाम को मौसम में परिवर्तन होने के साथ रात में हल्की बुंदा बांदी हुई। वहीं रविवार की सुबह आसमान में बादल छाए रहे, करीब साढ़े नौ बजे के बाद बादल बरसना शुरू हो गए और पूरे दिन रूक-रूक बारिश होती रही। जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। बारिश के कारण दिन में सड़कों पर बहुत कम लोग नजर आए। वहीं बारिश ने शहर के कई सड़कों का सूरत ही बिगाड़ दिया। रविवार को हुई बारिश से शहर की अधिकांश कच्ची सड़कें कीचड़ से सन गईं, जिससे कच्...